भारत में री-रिलीज होने जा रही है Spider Man No Way Home फैन्स बोले- तमिल, तेलुगू में क्यों नहीं ?

हॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘स्पाइडर-मैन’ के इंडियन फैन्स के लिए खुशखबरी है। भारत में फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। यही नहीं इस के फैन्स की शिकायत है कि सिफर् हिन्दी में ही क्यों? तमिल और तेलुग

हॉलीवुड के इंडियन फैन्स के लिए गुड न्यूज है।  फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। ये फिल्म इस साल 2 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। आपको बता दें स्पोइडर मैन नो वे होम को भारत में रि-रिलीज किया जा रहा है।

नई फुटेज के साथ धमाल के लिए तैयार 
बता दें Spider-Man No Way Home को जब पहले रिलीज किया गया था तब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म की बॉकस ऑफिस कलेक्शन बेहद शानदार रही थी। अब इस फिल्म को नई फुटेज के साथ रि रिलीज किया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर को शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में जानकारी साझा की है। ट्वीट के मुताबिक इस बार फिल्म में कुछ और सीन्स जोड़कर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के पुराने वर्जन में वे सीन्स मीसिंग हैं। इस फिल्म के भारतीय फैन्स के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं कि एक बार फिर वे अपनी फेवरेट फिल्म
को नए अंदाज में देखेंगे।

200 करोड़ क्लब में की थी एंट्री 
2 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ का पिछले वर्जन को भारतीय फैन्स से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 200 करोड‌ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।  सोनी इंडिया डिवीजन की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम की अपार सफलता के बाद, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने अब सभी नए और फुटेज के साथ ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फिल्म को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है। ये फिल्म 2 सितंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।’

तेलुगू तमिल में डबिंग की मांग 
फिल्म के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मार्वल स्टूडियो ने यह भी कहा कि फिल्म अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। हालांकि, कुछ प्रशंसक इस बात से नाराज हैं कि फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन क्यों रिलीज़ नहीं हुए। एक फैन लिखा, ‘तमिल डब रिलीज क्यों नहीं? एक दूसरे ने लिखा, ‘तेलुगू डब की जरूरत है।’ बता दें फिल्म के साल 2021 रिलीज हुए वर्जन को  ज हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed