बिग बॉस से बाहर होते ही पुनीत सुपरस्टार ने सलमान खान पर साधा निशाना, लव लाइफ पर किया कमेंट तो लोग बोले- भाईजान से पंगा
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से 24 घंटे के भीतर इविक्ट होने वाले पुनीत कुमार यानी पुनीत सुपरस्टार ने होस्ट सलमान खान की लव लाइफ पर कमेंट किया है.
नई दिल्ली:
बिग बॉस ओटीटी 2 से 24 घंटे के भीतर पहला इविक्शन देखने को मिला, जो था कॉमेडियन पुनीत कुमार, जिन्हें लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार के नाम से जाना जाता है. इस इविक्शन के बाद उनके कई स्टेटमेंट सामने आए, जिसमें वह अपनी बात रखते हुए नजर आए. लेकिन अब उनके एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होस्ट सलमान खान की लव लाइफ पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि भाईजान के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरु हुआ है, जिसमें होस्ट के तौर पर सलमान खान नजर आ रहे हैं. जबकि पहले सीजन में करण जौहर ने होस्ट की कुर्सी संभाली थी. वहीं इस सीजन में कई बड़े चेहरे देखने को मिले हैं, जिसमें आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट का नाम भी शामिल है.