बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘दहाड़’ लगाएंगी सोनाक्षी सिन्हा, फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली पहली इंडियन वेब सीरीज

‘दहाड़’ एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनाई गई है. यह राजस्थान के एक छोटे से कस्बे की कहानी है, जिसमें स्थानीय पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी की भूमिका सोनाक्षी सिन्हा निभा रही हैं. यह क्राइम ड्रामा है.नई दिल्ली: 

सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा की फिल्म ‘दहाड़’ का प्रीमियर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिव में होने जा रहा है. इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए एक्टर विजय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हम 2023 की शुरुआत एक शानदार खबर के साथ कर रहे हैं! #Dahaad की दहाड़ #Berlinale के माध्यम से गूंजने जा रही है क्योंकि यह फेेस्टिव में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है.’ सोनाक्षी और विजय वर्मा के अलावा रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित में गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

‘दहाड़’ एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनाई गई है. यह राजस्थान के एक छोटे से कस्बे की कहानी है, जिसमें स्थानीय पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी की भूमिका सोनाक्षी सिन्हा निभा रही हैं. यह क्राइम ड्रामा है.दरअसल, इस वेब सीरीज में सिलसिलेवाल तरीके से महिलाएं बाथरूम में मृत पाई जाती हैं. तो सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को जांच का जिम्मा सौंपा जाता है. सीरियल किलर और पुलिस के बीच बिल्ली और चूहे के दिलचस्प खेल को इस कहानी में दिखाया गया है.बता दें, सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले फिल्म डबल एक्सेल में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं. हालांकि इस ओटीटी पर रिलीज की गई थी, जो ज्यादा फैंस का दिल जीत नहीं पाई थी. वहीं विजय वर्मा की बात करें तो वह इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed