पापा अरबाज की तरह लंबे-चौड़े और हैंडसम हो गए हैं मलाइका अरोड़ा के बेटे, पर्सनालिटी देख आप भी बोलेंगे- सलमान भी फेल है
मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान बिलकुल अपने पापा की तरह लंबे-चौड़े और स्मार्ट हो गए हैं. अरहान को देखने के बाद लोग अरहान की तुलना सलमान खान से करने लगे हैं. और कह रहे हैं कि अगर अरहान बॉलीवुड में आएंगे तो सबकी छुट्टी कर देंगे.
नई दिल्ली :
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन उनके बारे में जानने को फैन्स अक्सर एक्साइटेड रहते हैं. मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने से 12 साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इन दिनों मलाइका से ज्यादा उनके बेटे अरहान चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में अरहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे यंग हैंडसम मैन लग रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एज यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अरहान की पर्सनालिटी के आगे तो सलमान भी फेल है”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अरहान फिल्मों में कब आएगा”. तो वहीं कुछ मां-बेटे की क्यूट बॉन्डिंग पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, “मलाइका कूलेस्ट मॉम हैं”.