पाकिस्तान में जन्मा आज है भारत का नागरिक, भाईजान पर भी आवाज का जादू, दिलीप कुमार से खास नाता, शोले के गब्बर के साथ इस बच्चे को पहचाना क्या?
शोले के गब्बर यानी अमजद खान के साथ दिख रहे इस शख्स के गानों के पाकिस्तान ही नहीं भारत के लोग भी दीवाने हैं. वहीं बॉलीवुड में इनके गानों को 90 के दशक से आज तक पसंद किया जाता है.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में चाहे एक्टर हो या सिंगर अगर फैंस के दिल में बस जाए तो इतनी आसानी से नहीं निकलता. वहीं चाहे वह सरहद पार का क्यों ना हो. आज हम आपको बॉलीवुड सिंगर की एक बचपन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिनके गाने ही नहीं 90 के दशक से हमारे दिल पर राज करते हैं. जबकि वह पाकिस्तान में जन्मे हैं. हालांकि अब वह भारतीय नागरिक बन चुके हैं. इतना ही नहीं इस सिंगर का नाता बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार से है. क्या आप अब भी शोले के अमजद खान के साथ दिख रहे इस गोलू मोलू बच्चे को नहीं पहचान पाए.
जी हां यह और कोई नहीं बल्कि सिंगर अदनान सामी हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने बॉलीवुड को दिए हैं. वहीं उनकी आवाज का जादू हर किसी के दिल पर राज करता है. सिंगर अदनान सामी की पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है.