नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी से लेकर 1920 हॉरर के तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में, हंसी के साथ डरने के लिए भी हो जाएं तैयार
वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये हफ्ता आपके लिए शानदार रहने वाला है. कंगना रनौत की अवेटेड फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. इसके अलावा भी कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी. आइए इनकी लिस्ट पर नजर डालते हैं.
कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर हुई अवनीत कौर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.
किसी का भाई, किसी की जान
सलमान खान, पूजा हेगड़े और शहनाज गिल स्टारर फिल्म किसी का भाई, किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 23 जून को रिलीज होगी.
सीक्रेट इंवेशन
एमिलिया क्लार्क, ओलिविया कोलमैन, सैमुअल एल जैक्सन और कोबी स्मल्डर्स की सीरीज 21 जून को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है.
मैदान
1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा के दौरान सेट, फिल्म महानतम फुटबॉल कोचों में से एक, सैयद अब्दुल रहीम की कहानी बताती है. अजय देवगन स्टारर ये फिल्म थियेटर्स में 23 जून को रिलीज हो रही है.
1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट
अविका गौर और राहुल देव की हॉरर फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में एक ऐसी लड़की दिखाई जाने वाली जो बदला लेने के लिए वापस तो लौटती है, लेकिन अंधेरी दुनिया का खुद ही शिकार हो जाती है.