धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने से परेशान हो गए थे फैन्स, रूटीन चेकअप के बाद वापस घर पहुंचे अभिनेता

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। धर्मेंद्र को चार दिन पहले अस्पताल के आईसीयू (Intensive Care Unit) में भर्ती करवाया गया था, हालांकि अब वो घर वापस आ गए हैं। धर्मेंद्र साउथ मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां हाल ही में उनके बेटे व अभिनेता- राजनेता सनी देओल (Sunny Deol) उनसे मिलने पहुंचे और उनके साथ वक्त बिताया था। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर खबरें सामने आने के बाद से ही उनके फैन्स परेशान थे और उनके लिए दुआ कर रहे थे।

ICU से बाहर आए धर्मेंद्र
बता दें कि चार दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते धर्मेंद्र को साउथ मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्टर से जुड़े एक सोर्स के हवाले से बताया है कि धर्मेंद्र का स्वास्थ्य अब बेहतर हैं।रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे और अब एक दम बढ़िया हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मेंद्र की घर वापसी हो चुकी है। बता दें कि धर्मेंद्र के फैन्स उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे और एक्टर के घर पहुंचने पर खुश हैं।

सिनेमा में सक्रिय हैं धमेंद्र
बता दें कि 86 वर्षीय धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी सिनेमा में सक्रिय हैं। धर्मेंद्र बहुत ही जल्दी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।फिल्म में धर्मेंद्र के साथ ही रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र और जया बच्चन, शोले के बाद 48 साल बाद एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के अलावा धर्मेंद्र, फिल्म अपने के सीक्वल में भी नजर आएंगे, जिस में सनी देओल- बॉबी देओल और करण देओल भी नजर आएंगे।

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’से बॉलीवुड डेब्यू किया था। धर्मेंद्र के करियर में शोले, चुपके चुपके, यादों की बारात, सत्यकाम और सीता और गीता जैसी कई हिट फिल्में शुमार हैं। बात धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता देओल और अजीता देओल हुए, जबकि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed