ट्विंकल खन्ना ने देखी पति अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन, कहा- चैलेंज है बिना रोए थिएटर से नहीं जाओगे
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन जरूर देती हैं। अब ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन देखकर इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर दिया है।
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन शुक्रवार को यानी कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। रक्षाबंधन को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमे भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में एक भाई और उसकी बहनों की स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर को तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने रक्षाबंधन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है। ट्विंकल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और इसके साथ ही फैंस को एक चैलेंज भी दिया है।
ट्विंकल ने लिखा, ‘रक्षाबंधन ने फर्स्ट हाफ में मुझे हंसाया और दूसरे में रुलाया। भारत पर बनी फिल्म जिसे हम मानते हैं कि मौजूद ही नहीं है। ऐसी सच्चाई जो हम चाहते हैं वह मौजूद नहीं है। हमने कुछ टर्म्स बदल दिए हैं बस दहेज से गिफ्ट्स। शानादार आनंद एल राय ने बहुत ही खूबसूरत दुनिया दिखाई है जहां भाई-बहन एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं, एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और मस्ती करते हैं।’
‘यह शायद एकमात्र सिनेमा है जिसमें ताकत है लोगों के दिमाग और दिल में उतरने की। रक्षाबंधन आपके चेहरे पर स्माइल लाएगी, आपको हंसाएगी, लेकिन मैं आपको चैलेंज करती हूं कि आप बिना आंसू के इस थिएटर से बाहर नहीं जाएंगे।’
फिल्म को लेकर क्या बोले अक्षय
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा, इसमे भाई-बहन के आम इमोशन्स दिखाई देंगे जो सबके घर पर चलता है, लेकिन लोग इस बारे में कम सोचते हैं। हम सभी इमोशन्स और रिश्ते पर फिल्म बनाते हैं, लेकिन 4 दशक से ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी है भाई-बहन के रिश्ते पर। साल 1976 में आई फिल्म तपस्या लास्ट फिल्म थी।
बहन के बारे में बताकर रोए अक्षय
हाल ही में एक शो के दौरान अक्षय इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं शोज में इमोशनल कम ही होता हूं। लेकिन जब मैंने वीडियो देखा मेरी बहन मुझे लेकर जा रही है तो मुझसे रहा नहीं गया। हम कहते हैं कि मर्द ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं और बहनों का ध्यान रखते हैं। लेकिन मैंने देखा है बहनें ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं और भाइयों का ध्यान रखती हैं।’