ट्रेलर रिलीज:टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को नया ट्रेलर हुआ लॉन्च, शानदार एक्शन करते नजर आए एक्टर
टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “असली हीरोपंती लोगों का दिल जीतने में है, आ गया है बबलू आप लोगों का दिल जीतने।” ट्रेलर टाउगर शानदार स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के कुछ दिलचस्प डायलॉग भी दिखाए गए हैं, जिससे की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर लोगों में और एक्साइटमेंट बढ़ गई है। नवाजुद्दीन सिद्दकी ने भी ट्रेलर में ऑडियंस ध्यान खींचने की कोशिश की है। अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर के अलावा तारा सुतारिया,कृति सेनन और नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे एक्टर्स ने लीड रोल प्ले किया है।