‘झलक दिखला जा’ में पहुंचीं टीवी की सीता, अरुण गोविल के पैर छूकर कहा- आपकी दासी हूं

Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की प्रिजेंस वाले इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है। वीडियो में दीपिका चिखलिया को खुद को राम की दासी बता रही हैं।

रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 (Jhalak Dikhla Jaa) के एक एपिसोड में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया गेस्ट के तौर पर पहुंचे। रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभा चुके अरुण और दीपिका आज कई दशक बाद भी दर्शकों के फेवरिट हैं। इस खास एपिसोड में दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल के पैर छुए और उन्हें अपना परमेश्वर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed