जाह्नवी कपूर के होने वाले पति के लिए पापा बोनी ने रखी है बड़ी दिलचस्प मांग

जाह्नवी कपूर की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। कई लड़के उनसे शादी करने की सोचते होंगे। लेकिन जो भी जाह्नवी से शादी करेगा, उसे सबसे पहले एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर की एक मांग जरूर सुननी होगी।

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग, टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जाह्नवी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। इन दिनों जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एक्ट्रेस फिलहाल फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। जाह्नवी ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर ने उनके दूल्हा के लिए क्या-क्या एक्सपेक्टेशन रखी हैं, मतलब जाह्नवी ने अपने होने वाले दूल्हे के लिए जरूरी मैसेज दिया है।

पिता ने कही है ये बात

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा, ‘जब हम बच्चे थे तब वह मुझसे और खुशी से कहते थे कि तुम्हारी शादी जब हो तब मैं चाहता हूं कि तुम अपने पार्टनर से कहो कि मेरे पापा ने मुझे पूरी दुनिया घुमाई है, तुमसे शादी करने से पहले। वह कुछ भी ऐसा नहीं रखना चाहते जिसे सामने वाला करे।’

जाह्नवी ने आगे कहा, ‘अब मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकी जिससे भी हम शादी करें, वह हमें वैसा रखे जैसे हमारे पिता ने हमें रखा है।’ वैसे बता दें कि जाह्नवी अपने पिता के काफी करीब हैं। मां श्रीदेवी के निधन के बाद तो वह अपने पिता के साथ और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड कर चुकी हैं। काम से ब्रेक मिलने के बाद वह पिता और बहन के साथ टाइम स्पेंड करना पसद करती हैं। तीनों साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं।

लॉकडाउन में आए करीब

जाह्नवी ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने परिवार के और करीब आई हैं क्योंकि इससे पहले तक सभी अपनी-अपनी लाइफ में बिजी थे और लॉकडाउन के दौरान तीनों एक-दूसरे को और अच्छे से समझने लगे।

जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी की बात करें तो वह इसमे लीड रोल में हैं। फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके बाद जाह्नवी फिल्म बवाल में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग वह वरुण धवन के साथ कर रही हैं। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

पहली स्पोर्ट्स फिल्म करेंगी

इतना ही नहीं इसके बाद जाह्नवी अपनी पहली स्पोर्ट्स फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। राजकुमार के साथ यह जाह्नवी की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों फिल्म रूही में साथ में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed