जब सलमान खान ने सरेआम शाहिद कपूर को मारा था ताना, कहा- तुम्हारी वजह से हमारी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही है
एक टीवी शो में भाईजान ने अभिनेता शाहिद कपूर को सबके सामने कहा था कि उनकी वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बदनाम है.
नई दिल्ली:
सलमान खान फिल्मों के अलावा अपने टीवी शोज के लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वह फिल्म किसी की भाई किसी को जान को लेकर चर्चा में हैं. सलमान खान अब तक कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं. उनके शो में अक्सर फिल्मी सितारे भी आते हैं, जिनके साथ वह काफी मस्ती-मजाक करते रहते हैं. सलमान खान टीवी शो दस का दम को भी होस्ट कर चुके हैं, जिसमें वह आम कंटेस्टेंट्स के अलावा फिल्मी सितारों से कई सवाल करते थे. इस शो में भाईजान ने अभिनेता शाहिद कपूर को सबके सामने कहा था कि उनकी वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बदनाम है.
शो में सलमान खान ने शाहिद और रानी मुखर्जी से पूछा- ‘कितने प्रतिशत भारतीय सोचते हैं कि किसी एक के साथ जीवन बिताने के बजाय फिल्मी सितारे हर पिक्चर के साथ प्रेमी बदलना पसंद करते हैं ? इस पर शाहिद कपूर कहते हैं, ‘इसका प्रतिशत ज्यादा रहने वाला है.’ फिर सलमान खान कहते हैं, ‘आपका क्या मानना है इस पर ? शाहिद कपूर कहते हैं, ‘यह सच नहीं है. लेकिन सोचते हैं.’ फिर सलमान खान रानी मुखर्जी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘आपके साथ कभी हुआ नहीं मेरा साथ कभी नहीं हुआ. हर फिल्म में नहीं हुआ.’ फिर हंसते हुए भाईजान शाहिद कपूर को कहते हैं, ‘तुम्हारी वजह से हमारी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही है यार’. सलमान खान की यह बात सुनने के बाद हर कोई हंसने लगता है.