जब ‘बच्चन बहू’ कहलाने पर ऐश्वर्या राय ने दिया था कड़क जवाब, मेरा नाम….
जब एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन से बच्चन परिवार की बहू कहे जाने पर उनके विचार पूछे गए थे.
नई दिल्ली:
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं. अपने फिल्मी करियर के अलावा जब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया तो भी चर्चा में रहीं. क्योंकि शादी भी सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से हो रही थी तो फैन्स एक्साइटेड क्यों ना होते ? 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या ने मुंबई में अभिषेक बच्चन से शादी की और कई चाहने वालों के दिल भी तोड़े. दोनों की शादी को लगभग 16 साल हो गए हैं और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन भी है. अभिषेक को फिल्म गुरु के सेट पर ऐश्वर्या से प्यार हुआ और जल्द ही इन्होंने शादी कर ली और ऐश्वर्या ‘बच्चन बहू’ बन गईं.
जब ऐश्वर्या राय ने बच्चन खानदान की बहू कहे जाने पर दिया था रिएक्शन
साल 2008 में एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन से बच्चन परिवार की बहू कहे जाने पर उनके विचार पूछे गए थे और पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा था कि बच्चन सरनेम ने किसी तरह से उनकी पहचान पर असर डाला है. इस पर जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वह ऐश्वर्या राय नाम की एक आम लड़की हैं जिसने अभिषेक बच्चन से शादी की है.