कभी एक्टर बनने के लिए छोड़ी थी UPSC की तैयारी, एक हादसे से बदली जिंदगी, जोश के चंद्रचूर सिंह का बदला लुक देख हो जाएंगे हैरान

90 के दशक के इस स्टाइलिश हीरो का लुक अब एकदम बदल गया है. हाल में जब चंद्रचूर सिंह को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो उन्हें देख ये यकीन करना मुश्किल हो रहा था, कि ये फिल्म ‘क्या कहना’ और ‘जोश’ वाले चंद्रचूर ही हैं.

नई दिल्ली: 

फिल्म जोश में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करते नजर आए एक्टर चंद्रचूर सिंह ने कई शानदार फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. एक्टिंग के अलावा उनके गुड लुक्स और फिजिक को लेकर भी एक समय में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी. हालांकि 90 के दशक के इस स्टाइलिश हीरो का लुक अब एकदम बदल गया है. हाल में जब चंद्रचूर सिंह को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो उन्हें देख ये यकीन करना मुश्किल हो रहा था, कि ये फिल्म ‘क्या कहना’ और ‘जोश’ वाले चंद्रचूर ही हैं.

हाल में चंद्रचूर सिंह को एयरपोर्ट के बाहर अपने बेटे श्रांजय सिंह के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान वह ब्लू कलर की टीशर्ट और ब्लू डेनिम में कैजुअल लुक में नजर आए.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो चंद्रचूर सिंह के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक्टिंग करियर चुनने के लिए यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी थी. लेकिन उनका करियर जब पीक पर पहुंचा तो एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी, जिसके कारण वह एक्सरसाइज और खुद को फिट नहीं रख पाए. क्योंकि उस दौरान उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed