‘कंगना रनौत जैसी एक्टिंग कर रहीं इंदिरा गांधी’, राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
Kangana Ranaut in Emergency: फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर को लेकर होगी। Emergency का टीजर और इससे कंगना रनौत का फर्स्ट लुक पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसे पब्लिक का दमदार रिस्पॉन्स मिला।
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने इंदिरा गांधी की तुलना कंगना रनौत के साथ की है। राम गोपाल वर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इस इंटरव्यू के दौरान इंदिरा गांधी एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह अभिनय कर रही हैं।
इंदिरा गांधी ने की कंगना रनौत की एक्टिंग?
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मानो या ना मानो। इंदिरा गांधी इस वीडियो में कंगना रनौत की तरह एक्टिंग कर रही हैं। इंदिरा गांधी का साल 1984 का ये वीडियो देखिए।’ कंगना रनौत की इंदिरा गांधी के साथ तुलना किए जाने पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं कंगना
इंदिरा गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हाहाहाहा… शुक्रिया सर। इससे मैं फिर एक बार आश्वस्त हो गई हूं कि मैंने इस रोल के लिए खुद को सही कास्ट किया है।’ मालूम हो कि कंगना रनौत फिल्म Emergency में लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत जहां लीड रोल प्ले कर रही हैं वहीं इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्हीं के हाथों में है।
फिल्म के टीजर को लेकर हो रहा है बवाल
फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर को लेकर होगी। Emergency का टीजर और इससे कंगना रनौत का फर्स्ट लुक पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसे पब्लिक का दमदार रिस्पॉन्स मिला। हालांकि ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म विवादों में उलझती नजर आ रही है। कांग्रेस की तरफ से फिल्म का विरोध किया गया है और कंगना रनौत को इस फिल्म में कास्ट किए जाने को गलत बताया गया है।