उर्फी जावेद ने याद किए स्ट्रगल के दिन, कहा- ‘बोल्ड सीन चाहता था निर्माता, मना किया तो…’
उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी शो से की। उन्हें पहचान बनाने में 6 साल का लंबा वक्त लग गया। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और रातों रात शो से रिप्लेस भी हुईं।
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ‘बिग बॉस ओटीटी’ करके रातों रात मशहूर हो गई हैं। अपने कपड़ों से अलग पहचान बनाने वालीं उर्फी खुलकर अपनी बात भी रखती हैं। उनके बोल्ड आउटफिट की वजह से वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं। उर्फी का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही सोच रखा था कि वो बोल्ड कपड़े पहनेंगी। वह कहती हैं कि कार्डी बी को लोग सलवार और साड़ी में सोच भी नहीं सकते हैं। कोई भी अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से कपड़े पहनता है।
इंडस्ट्री में संघर्ष के दिन
उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी शो से की। उन्हें पहचान बनाने में 6 साल का लंबा वक्त लग गया। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उर्फी कहती हैं, ‘यह एक कठिन यात्रा थी, बहुत ज्यादा कठिन थी। मुंबई में कितनी प्रॉब्लम्स सहनी पड़ी है, कैसे सर्वाइव किया है, मुझे पता है लेकिन रुकावटों के बगैर सफलता का मजा भी नहीं आता। मेरी जिंदगी एक टिपिकल स्ट्रगलर वाली थी। लोग बहुत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।‘
रातों रात कर दिया गया रिप्लेस
उर्फी ने आगे कहा, ‘कई टीवी शोज में बिना वजह मुझे बाहर कर दिया गया। मुझसे कहा गया, “अगले दिन से आपको नहीं आना है, हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं।“ मैं तो परेशान हो जाती थी। मैं एक पौराणिक शो कर रही थी। मैं सुबह साढ़े पांच बजे सेट पर पहुंचीं। क्रिएटिव (प्रोड्यूसर) ने मेरा इंस्टाग्राम देखा जो हमेशा से बहुत बोल्ड था। यह एक पौराणिक कहानी थी और मैं अपने कमरे में 6-7 घंटे थी। मेरे कमरे में कोई नहीं आया और जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया है। मुझे लगता है कि उसने मेरा इंस्टाग्राम देखा और सोचा मैं उस शो में फिट नहीं बैठती।‘
जब घर पर पहुंचे गुंडे
उर्फी बताती हैं जब एक वेब सीरीज के निर्माता ने बोल्ड सीन करने के लिए उन्हें बहलाने की कोशिश की। वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं बताया गया कि वेब सीरीज में बोल्ड सीन हैं। जब मैं सेट पर गई तो वो मुझे यह कहकर मजबूर कर रहे थे कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वो जानते थे कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। मैंने वेब सीरीज नहीं की। मैंने झेला जो भी मेरे साथ हआ, लेकिन अगले दिन मैं सेट पर नहीं गई। उन्होंने मेरे घर पर गुंडे भेज दिए। मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि वो लोग मुझे ढूंढ रहे थे, मैं डर गई थी। डर लगता है लेकिन क्या करें, डर से जीना थोड़ी छोड़ देंगे यार। आपको अपने डर का सामना करना होगा।‘