इमरान हाशमी ने सलमान की ईद पार्टी की खातिर तोड़ा अपना यह 20 साल पुराना नियम, पढ़ें यह दिलचस्प किस्सा

इमरान खान ने सलमान खान की ईद पार्टी की खातिर तोड़ दिया है अपना 20 साल पुराना नियम, जान कर रह जाएंगे हैरान.

नई दिल्ली : 

इमरान हाशमी को पार्टियों में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि उनकी पहचान फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभानेवाले उम्दा एक्टर‌ के‌ तौर पर होती है. अब तक‌ के दो‌ दशक लम्बे करियर में इमरान हाशमी ने कभी भी किसी भी बॉलीवुड पार्टी में शिरकत नहीं की और फिल्मों पर फोकस किया. मगर इस बार इमरान ने अपवाद के रूप में बॉलीवुड की एक भव्य पार्टी में शामिल होकर उसका भरपूर लुत्फ उठाया. हम जिस पार्टी की बात कर रहे हैं, वह पार्ट कोई और नहीं, बल्कि मंगलवार को सलमान‌ खान की ग्लैमरस ईद पार्टी थी, जिसे सलमान‌ के जीजा आयुष शर्मा और बहन अर्पिता शर्मा ने मुम्बई‌ में खार स्थित अपने आलीशान घर पर होस्ट की थी.

इमरान हाशमी ने इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ बहुत एंजॉय किया. यहां उनकी मुलाकात सलमान‌ खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सुष्मिता सेन, हुमा कुरेशी, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी जैसे क‌ई सितारों से हुई. इनमें से कई स्टार्स के साथ इमरान काम‌ भी कर चुके हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि इमरान हाशमी ने 20 से चले आ रहे अपने ही नियम को तोड़ने और सलमान की ईद पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया? फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसा नहीं हैं कि इमरान हाशमी पार्टी करने‌ में यकीन नहीं करते हैं. इमरान हमेशा से काम पर ध्यान केंद्रित करने पर विश्वास करते आए हैं और वो शुरू से ही इस बात को मानते रहे हैं कि उनका काम खुद बोले, ना कि वो बार किसी पार्टी में शामिल होकर अपना प्रचार-प्रसार करें. इमरान ने हमेशा से अपने बनाए इसी नियम का पालन‌ किया है.

इस संबंध में सूत्र ने आगे कहा, ‘इस बार ईद पार्टी में शामिल होने के लिए जब खुद सलमान कान और उनके परिवार की तरफ से न्यौता आया तो इमरान ने इस निमंत्रण को फौरन स्वीकार कर लिया और पार्टी में शामिल होने के लिए हामी भर दी. ऐसे में इमरान ने काम के बीच अपने इर्द-गिर्द के माहौल को हल्का बनाते हुए थोड़ी मस्ती करने का भी फैसला लिया.’

उल्लेखनीय है कि इस ईद पार्टी में इमराश हाशमी किसी तड़क-भड़क अंदाज में नजर नहीं आए, बल्कि इस जश्न में शामिल होने के लिए इमरान ने बेहद सौम्य अंदाज़ को चुना. इन दिनों यह चर्चा बहुत जोर-शोर से चल रही है कि इमरान हाशमी यशराज फिल्म्स द्वारा भव्य अंदाज में बनाई जा रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान ख़ान के साथ एक बेहद अहम रोल में नजर आएंगे. इससे पहले इमरान हाशमी ने ना तो यशराज फिल्म्स की किसी फिल्म में काम किया है और ना ही कभी सलमान खान के साथ. हालांकि फिल्म में इमरान हाशमी के काम करने को लेकर यशराज फ़िल्म्स ने किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान भी अभी तक नहीं किया है. टाइगर 3 के‌ अलावा, इमरान हाशमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फी में भी लीड रोल‌ नजर आएंगे जिसे करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed