इन 7 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल का बंटाधार कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, देखते ही दर्शकों ने फोड़ लिया था माथा

आज हम आपको बॉलीवुड की उन्हीं सुपरहिट फिल्मों के फ्लॉप सीक्वल के बारे में बताने वाले जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं.

 

नई दिल्ली: 

बीते कुछ सालों में फिल्मों के सीक्वल बनाने का सिलसिला शुरू है. इनमें कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीतने के साथ ताबड़तोड़ कमाई भी की. हालांकि जब इन फिल्मों के सीक्वल या तीसरी-चौथी फिल्म बनी तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित रही. सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल्स को बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स ने भी फ्लॉप किया है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन्हीं सुपरहिट फिल्मों के फ्लॉप सीक्वल के बारे में बताने वाले जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं.

बंटी और बबली 2
यह साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल थी. फिल्म बंटी और बबली 2 साल 2021 में आई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

सड़क 2
यह साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क का सीक्वल थी. सड़क 2 में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे. लेकिन यह फिल्म बुरी तरह के फ्लॉप साबित हुई. फिल्म सड़क अपने समय की हिट फिल्मों में से एक थी.

रॉक ऑन 2
फिल्म रॉक ऑन साल 2008 में आई थी. इस म्यूजिकल फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए साल 2016 में फिल्म रॉक ऑन 2 को रिलीज किया गया, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.

रेस 3
फिल्म रेस साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद रेस 2 साल 2013 में आई. इन दोनों फिल्मों में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे, जिसे काफी पसंद किया. फिर साल 2018 में सलमान खान रेस 3 लेकर आए, जो सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई.

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
इसकी पहली फिल्म साल 2010 में आई थी. जिसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत, और प्राची देसाई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन साल 2013 में इसका सीक्वल वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा आया, जिसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान मुख्य भूमिका में थे और यह बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3
इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2011 और दूसरी 2013 में रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्म में इरफान खान, जिम्मी शेरगिल और सोहा अली खान मुख्य भूमिका में थे और यह दोनों फिल्में सुपरहिट थी. लेकिन साल 2018 में आई साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 बुरी तरह से फ्लॉप हुई, जिसमें संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.

फोर्स 2
जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स साल 2011 में आई थी. जिसे काफी पसंद किया गया. लेकिन जब इसका सीक्वल साल 2016 में आया तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed