इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पहली पसंद थे शत्रुघ्न सिन्हा, आज भी रिजेक्ट करने का है पछतावा, दो स्टार बने सुपरस्टार
1975 में आई फिल्म दीवार और शोले फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दो फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले अमिताभ बच्चन की जगह पहले इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को चुना गया था.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जो पहले किसी और एक्टर को अप्रोच की जाती है लेकिन जब किसी कारणवश वो फिल्म नहीं कर पाते तो बाद में रोल किसी और की झोली में जा गिरता है. बाद में उन फिल्मों को मना करने का उन्हें जिंदगी भर पछतावा होता है कि काश वो ये फिल्में कर लेते तो शायद उनके करियर की दिशा कुछ और होती. ठीक इसी तरह से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा भी आज तक उन दो फिल्मों को लेकर पछता रहे होंगे, जिन्हें उन्हें सबसे पहले ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को ठुकरा दिया और इसके बाद बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन ने ये आइकॉनिक रोल निभाए.
शत्रुघ्न सिन्हा थे दीवार के लिए पहली पसंद
एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि दीवार फिल्म मेरे लिए लिखी गई थी, इस फिल्म की स्क्रिप्ट 6 महीने तक मेरे पास थी. हालांकि, किसी मतभेद के कारण मैंने फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद ये फिल्म अमिताभ बच्चन को मिली और उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया. उनका फेमस डायलॉग ‘आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है? आज भी मशहूर है.
शोले के लिए भी पहली पसंद थे शत्रुघ्न सिन्हा
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले भी रमेश सिप्पी ने सबसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर की थी, लेकिन शूटिंग की तारीखों के कारण उन्हें इस फिल्म को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उस दौरान वो काफी बिजी शेड्यूल में थे. बाद में ये फिल्म भी अमिताभ बच्चन को मिल गई और ये दोनों फिल्में अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में रहीं.
आज भी ये दो फिल्में नहीं करने का मलाल
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि शोले और दीवार दोनों फिल्मों में अमिताभ बच्चन की भूमिका के लिए वो पहली पसंद थे, लेकिन दीवार और शोले फिल्म को ठुकराने के बाद आज भी उन्हें अफसोस है. हालांकि, उन्होंने कहा कि एक समय बाद ये चीज मायने नहीं रखती, इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है और उनका कोई दुश्मन नहीं है.