इंडियन आइडल: फिनाले से पहले एविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट, टूटा जीत का सपना
सेमी फिनाले में स्पेशल मेहमान बनकर आएंगे करण जौहर. यूं कहें कि सेमी फिनाले में दर्शकों को करण जौहर स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स उनकी फिल्मों के गाने गाएंगे. खबरें थीं कि ग्रैंड फिनाले से पहले स्याली कांबले एलिमिनेट हो गई हैं. इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले की धूमधाम से तैयारी चल रही है. शो को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, निहार ताउरो, स्याली कांबले, शनमुख प्रिया शामिल हैं. लेकिन इनमें से किसी एक का सफर ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले खत्म हो जाएगा. सेमी फिनाले में कौन कंटेस्टेंट बाहर हुआ है इसे लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज है
फिनाले से पहले बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
सेमी फिनाले में स्पेशल मेहमान बनकर आएंगे करण जौहर ,यूं कहें कि सेमी फिनाले में दर्शकों को करण जौहर स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स उनकी फिल्मों के गाने गाएंगे. खबरें थीं कि ग्रैंड फिनाले से पहले स्याली कांबले एलिमिनेट हो गई हैं. लेकिन लेटेस्ट खबरें कहती हैं कि स्याली ने टॉप 5 में एंट्री पा ली है.खबरें थीं कि ग्रैंड फिनाले से पहले स्याली कांबले एलिमिनेट हो गई हैं. लेकिन लेटेस्ट खबरें कहती हैं कि स्याली ने टॉप 5 में एंट्री पा ली है. खबरों के अनुसार शनमुख प्रिया को एलिमिनेट होना पड़ा है. वे सेमी फिनाले से बाहर हो गई हैं.