आशा भोसले को कई साल छिपकर फूल भेजते रहे आरडी बर्मन, एक दिन ऐसे खुली पोल
Asha Bhosle Old Interview: आशा भोसले को आरडी बर्मन छिपकर फूल भेजते थे, एक दिन जब फूल डिलीवर हुए तो वह आशा के घर पर ही थे। आशा बोलीं पता नहीं कौन मूर्ख फूल भेजता है तो पंचम का मुंह उतर गया…
आशा की भी मिमिक्री करते थे पंचम
आरडी बर्मन की शादी 1966 में रीता पटेल से हुई थी। उन्होंने 1971 में उन्हें तलाक दे दिया था। आशा से 1980 में शादी की थी लेकिन दोनों कुछ ही साल बाद अलग हो गए थे। दोनों ने अपने करियर में कई हिट गाने रिकॉर्ड किए और साथ में कई लाइव शोज भी किए। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में आशा ने बताया था, एक बार उन्होंने मुझे ऐफ्रो विग पहनकर डरा दिया था। वह हर एक की मिमिक्री करते थे, मेरी भी।
आशा के सामने उतर गया चेहरा
कई साल तक मुझे छिपकर फूल भेजते रहे। एक बार फूल मजरूह साब और पंचम के सामने ही डिलीवर हो गए। मैंने बोला, फेंक दो, कोई मूर्ख अपने गुलाब मुझ पर बर्बाद करता रहता है। पंचम का चेहरा उतर गया। तब मजरूह साब हंसे, ये मूर्ख है जो तुम्हें गुलाब भेजता रहता है।
शॉवर से निकलकर दोपहर तक गाते थे
आशा ने म्यूजिक के लिए लगाव पर भी बात की थी। उन्होंने बताया था, म्यूजिक हमारी शादी का आधार था। हम बिस्मिल्लाह खान से लेकर बीटल्स वगैरह घंटों सुनते रहते थे। पंचम 9.30 लुंगी कुर्ता पहनकर शॉवर से निकलकर आते और दोपहर 3 बजे तक हम साथ में जॉन कोल्ट्रेन, अर्थ विंड ऐंड फायर, रोलिंग स्टोन्स, ब्लड स्वेट ऐंड टियर्स- वगैरह गुनगुनाते रहते थे। म्यूजिक के लिए हमारा टेस्ट ही हमारे बॉन्ड की वजह थी।