आलिया-रणबीर की शादी के बाद मां सोनी राजदान ने बेटी के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट, दामाद को लेकर कह डाली ये बात
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गुरुवार को आलिया ने सोशल मीडिया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कपूर खानदान में आलिया का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया है. अब बेटी आलिया की शादी के बाद सोनी राजदान ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने रणबीर के लिए खास बात कह डाली है. उन्होंने कहा है कि शादी के बाद उन्होंने अपनी बेटी नहीं खोई है और शादी के बाद भी वह वहीं है.
सोनी राजदान ने आलिया-रणबीर की शादी की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-वह कहते हैं कि तुमने बेटी खो दी है जबकि आपको एक बेटा मिलता है. मैं कहती हूं कि मुझे एक शानदार बेटा मिला है, एक प्यारा परिवार और मेरी डार्लिंग खूबसूरत बेबी गर्ल हमेशा मेरे साथ रहेगी.
सोनी राजदान ने आगे लिखा- रणबीर और आलिया इस नई जर्नी में आप दोनों को ढेर सारा प्यार और खुशी. तुम्हारी प्यारी मां.
सेलेब्स ने किया कमेंट
सोनी राज के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. रिया चक्रवर्ती ने कमेंट किया- मुबारक हो. वहीं ईशान खट्टर ने भी सोनी राजदान को बेटी की शादी की शुभकामनाएं दी.
महेश भट्ट के साथ शेयर की तस्वीर
सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है. उन्होंने जिसमें ये कपल साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें आलिया-रणबीर की शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. आपको बता दें आलिया -रणबीर बीते 5 सालों से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अपने घर की बालकनी में फेरे लिए हैं. आलिया ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बालकनी में फेरे इसलिए लिए क्योंकि ये उनकी स्पेशल जगह है.