आमिर खान की फिल्में चीन में क्यों करती हैं बंपर कमाई, जानें वहां उनके पॉप्युलर होने का राज

Why Aamir Khan Is Popular In China: आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में बंपर कमाई की थी। मजेदार बात यह है कि वह 3 इडियट्स की वजह से वहां घर-घर पॉप्युलर हुए, यह राज वह खुद खोल चुके हैं।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारत में बुरी तरह फ्लॉप हो गई। हालांकि भारत की तुलना में विदेश में फिल्म ने बेहतर कमाई की है। ओवरसीज की बात करें तो आमिर खान की फिल्मों की कमाई पर सबसे ज्यादा नजर चीन के बॉक्स ऑफिस पर रहती है। दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई की थी। दंगल का चीन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया गया था। हालांकि इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही आमिर खान वहां पॉप्युलर हो चुके थे। इसकी वजह काफी इंट्रेस्टिंग है और वह खुद बता चुके हैं। आमिर खान ने 3 इडियट्स फिल्म से चीन के घर-घर पहचान बनाई है। मजेदार बात ये है कि फिल्म वहां पाइरेसी से पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed