अनुपमा की शादी का यह लहंगा हो सकता है आपका, खरीदने से पहले पूरी करनी होगी एक्ट्रेस की ये शर्त
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा जबसे शुरू हुआ है तबसे छाया हुआ है। इस शो का हर किरदार घर-घर फेमस है। शो की लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली की तो शो के बाद पॉपुलैरिटी ही काफी बढ़ गई है।
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा को सभी काफी पसंद करते हैं। शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। रुपाली को इस शो में काफी पसंद किया जा रहा है और शो के साथ-साथ वह भी टॉप पर हैं। रुपाली की फैन फॉलोइंग इस शो के बाद काफी बढ़ गई है। शो जहां टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। वहीं अनुपमा, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। अब रुपाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो में हुई अनुपमा की शादी के आउटफिट की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर अनुपमा ने बताया कि वह इस वेडिंग लहंगे को देना चाहती हैं। लेकिन उसके लिए एक शर्त है। इसे रुपाली ने अनुपमा का वेडिंग लहंगा डोनेशन ड्राइव बताया है।
दरअसल, रुपाली ने कुछ एनजीओ के नाम दिए हैं और बताया कि फैंस को वहां डोनेट करना होगा। जो सबसे ज्यादा डोनेट करेगा पैसा, उसे ये लहंगा मिलेगा।
अनुपमा ने नियम बताते हुए समझाया कि पहले आपको इन एनजीओ में डोनेट करना है। इसके बाद आपको अपने डोनेशन की पे स्लिप को नीचे दिए गए नंबर्स पर भेजना है। फिर सबसे ज्यादाा जिसने डोनेट किया होगा उसे अनुपमा का ये लहंगा मिलेगा।
बता दें कि ये सभी एनजीओ, जानवरों के सुधार के लिए हैं। जो स्ट्रीट डॉग्स होते हैं या फिर जिन जानवरों को दिक्कत होती है, ये उनका इलाज करते हैं।
अनुपमा ने फिर अपने डॉग के साथ भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उसके साथ खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर रुपाली ने बताया कि इंसानों के साथ कितनी खुशी होती है और जानवरों के साथ कितनी ज्यादा होती है। वीडियो को शेयर करने के साथ रुपाली ने लिखा, अनकंडिशनल प्यार ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है।
अनुपमा शो की बात करें तो फिलहाल शो में खूब हंगामा चल रहा है। शादी के बाद अनुपमा के ससुराल में बरखा, अनुपमा से पंगे लेती रहती हैं। अनुपमा की लाइफ में रोज नई चुनौती आ रही हैं। अब देखते हैं कि यहां अनुपमा कैसे सब सही करेंगी।