इन सीरियल्स में किया उर्फी ने काम
बता दें कि उर्फी ने ‘ऐ मेरे हमसफर”चंद्र नंदिनी’,’मेरी दुर्गा’, ‘साथ फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया’ समेत कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मिलीं। वह इस रियलिटी शो में महज एक हफ्ता ही टिक पाईं। लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में भी अपने फैशन सेंस से सबको हैरान कर दिया था।