सेक्सी आउटफिट में रश्मि देसाई ने दिखाए हॉट मूव्स, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने फैशन सेंस को लेकर जानी जाती हैं। ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न रश्मि के फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है और अक्सर ही वो अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती देखी जाती हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी गॉर्जियस अदाओं से फैंस को घायल करने का काम किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के होश उड़ाने वाला है। इस दौरान वो खूबसूरत और ग्लैमरस नीले रंग की स्लिट ड्रेस पहने हुए देखी जा सकती हैं।

बात करें  वीडियो (Rashami Desai Video) की तो, रश्मि देसाई को वो अंग्रेजी गाने पर हॉट मूव्स के साथ-साथ किलर एक्सप्रेशन देती देखी जा सकती हैं। वीडियो में रश्मि के एक बिल्डिंग की बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो, उन्होंने लाइट और सटल मेकअप कैरी किया है। बालों को फिश टेल ब्रेड के साथ टाइअप कर रश्मि बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वीडियो में टीवी का काफी हॉट एंड सिज्जलिंग दिख रही हैं, जो उनके फैंस को मदहोश कर रहा है।

वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं, जिसमें उनकी स्टाइलिश पोज देखने लायक है।

रश्मि के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने ‘तुलसी’, ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘हम बालब्रह्मचारी तू कन्या कुमारी’, ‘गजब भाई राम’, ‘कब हो गया गौना हम्मार’ और ‘नदिया के तीर’ जैसी कई लोकप्रिय भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। उन्हें हिंदी इंडस्ट्री में पहचान ‘उतरन’ से मिली, जिसमें उनके किरदार तपस्या को काफी पसंद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed