साजिद खान पर लगा एक और बड़ा आरोप, एक्ट्रेस का दावा- मुझे बुलाकर घूरते रहे, फिर कहा सर्जरी करवा लो

साजिद खान जो एक समय में बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर रहे हैं वह पिछले कुछ समय में काफी नेगेटिविटी का सामना कर रहे हैं। उन पर कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने गंदे बिहेवियर का आरोप लगाया है।

साजिद खान बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हैं। इन दिनों साजिद शो बिग बॉस में नजर आ रहे हैं। साजिद खान पर पहले से मीटू मूवमेंट के दौरान कुछ मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ने शारीरिक शोषण समेत कई आरोप लगाए थे। अब साजिद जब बिग बॉस में आए तो फिर कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया। कई ने चैनल से उन्हें शो से निकालने तक की डिमांड की। इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा और मंदाना करीमी ने तो सामने से आकर खूब विरोध किया। शर्लिन ने तो मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में साजिद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की। इतने विरोध के बीच अब एक और मॉडल-एक्ट्रेस ने साजिद को लेकर कई शॉकिंग दावे किए हैं। उन्होंने साजिद पर कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही बताया कि साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मॉडल-एक्टर जो तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर रही हैं उनका दावा है कि साजिद ने उनके साथ गलत बिहेव किया था। एक्ट्रेस का दावा है कि ये बात 14 साल पहले यानी कि 2008 की है। वह बोलीं, ‘मैं साल 2008 में डायरेक्टर साजिद खान से मिली थी। मैंने उनसे उस वक्त रिक्वेस्ट की थी कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में मुझे कास्ट कर लें। लेकिन फिर मैं पीछे हट गई थी क्योंकि मुझे उनकी कुछ चीजों के बारे में पता चला।’

एक्ट्रेस का यह भी दावा है कि वह साजिद उनके प्राइवेट पार्ट्स को घूर रहे थे। 5 मिनट तक मुझे घूरने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करवानी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे कुछ तेल के बारे में भी बताया था और कहा था कि उन्हें मैं अपनी बॉडी पर लगाऊं।

शर्लिन ने की पुलिस में शिकायत

बता दें कि साजिद के बिग बॉस में आने के बाद शर्लिन ने पुलिस में शिकायत की थी तब उन्होंने यह भी डिमांड रखी थी कि बिग बॉस शो के टेलिकास्ट को रोक दिया जाए। उन्होंने कहा था, ‘हमने रिक्वेस्ट की थी चैनल से कि वे साजिद खान को शो से निकाल दें, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी तो अब हमने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से रिक्वेस्ट की है कि वे इस शो के टेलिकास्ट को रोक दें।’

आरोप लगने के बाद निकाले गए थे फिल्म से

बता दें कि जब साजिद पर मीटू के दौरान कई आरोप लगे थे तब साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कीर्ति खरबंदा अहम किरदार में थे। इसके बाद से साजिद फिल्मों और टीवी शोज से दूर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed