लाल सिंह चड्ढा में क्यों है आमिर खान का सिख किरदार, एक्टर ने बताई इसकी वजह
आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे जो फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। आमिर का किरदार एक सिख आदमी का है। आमिर ने अब इसकी वजह बताई है कि आखिर क्यों उन्होंने सिख का किरदार ही निभाया।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ 2 दिन बचे हैं और रिलीज से पहले आमिर ने फिल्म के किरदार को लेकर एक राज खोला है। अब यह तो सब जानते हैं कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक लीड रोल में थे। अब लाल सिंह चड्ढा में आमिर के किरदार को नॉर्मली भी दिखाया जा सकता था, लेकिन इसमें लाल सिंह चड्ढा को सिख के किरदार में दिखाया है। अब आमिर ने बताया है कि क्यों लाल सिंह चड्ढा के किरदार को उन्होंने सिख के किरदार में रखा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, टेक्नीकली ये किरदार कोई भी हो सकता था, लेकिन फिल्म के स्क्रीन राइटर अतुल कुलकर्णी ने स्टोरी को ऐसे लिखा है कि ऑडियंस इस किरदार से अच्छे से जुड़ सकें। ये साल 1983-84 के दौरान की कहानी है और उस वक्त सिख समुदाय ने काफी कुछ झेला था।
आमिर ने आगे पत्रकार बाराद्वाज से बात करते हुए कहा, अतुल ने फिल्म के अडैप्शन में पहले ही इस किरदार को सिख के रूप में रखा था। जब हमें स्क्रिप्टट मिली हम उसे सिख किरदार के रूप में ही पढ़ रहे थे तो हमने सब नैचुरली किया। यही वजह है कि हम में से किसी ने यह नहीं पूछा कि ये सिख ही क्यों है। लेकिन अब मैं सोचता हूं तो टेक्नीकली ये कोई भी हो सकता था। लेकिन मुझे लगता है कि अतुल ने ये सब इसलिए किया क्योंकि हमारी सोशल पॉलिटिकल हिस्ट्री की टाइमलाइन में 1983-84 सिख समुदाय के लिए काफी मुश्किल भरा समय था। उस वक्त सिख समुदाय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
वहीं इससे पहले अतुल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आमिर के लुक पर कहा था, उनके लुक की हर छोटी डिटेल की वजह है। इस बारे में काफी कुछ है कहने को लेकिन अगर मैं खुद बता दूंगा तो ऑडियंस का मजा खराब हो जाएगा। लेकिन मैं यही कहूंगा कि हर छोटी डिटेल की वजह है।
फिल्म की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार में हैं।