बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, कलेक्शन पर क्या बोलीं मोना सिंह
सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा का हुए बायकॉट का फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में अब फिल्म में लाल सिंह चड्ढा की मां का किरदार निभाने वालीं मोना सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है।
आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)और मोना सिंह (Mona Singh) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई है। फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा का हुए बायकॉट का फिल्म के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में अब फिल्म में लाल सिंह चड्ढा की मां का किरदार निभाने वालीं मोना सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है।
बॉक्स ऑफिस पर क्या बोलीं मोना सिंह
फिल्म के कलेक्शन के सवाल पर मोना सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, ‘मैं फिल्मी पर्सन नहीं हूं और बॉक्स ऑफिस नहीं समझती हूं। ये मेरी जिंदगी की तीसरी फिल्म है। सबसे सुकून वाली बात ये है कि जो भी फिल्म देख रहा है, वो इसके बारे में अच्छा कह रहा है। मेरे लिए सिर्फ यही मानना है। मैं उस बारे में सोचना ही नहीं चाहती हूं कि फिल्म ने कितनी कमाई की, ये सब मेरे परे है। मुझे यकीन है कि मैं उस फिल्म का हिस्सा हूं, जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।’
आमिर संग दूसरी बार किया काम
बातचीत के दौरान मोना से आमिर संग दोबारा काम करने पर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘वो बहुत ही जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। वो एक परफेक्शनिस्ट हैं, वो आपको इतना कंफर्टेबल कर देते हैं कि आप लगता ही नहीं है कि आप सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हो। हालांकि मैं जरूर नर्वस थी, लेकिन ये बेस्ट फीलिंग थी। हम सभी ने बहुत मेहनत से काम किया है। हम ने बहुत सारी चीजें सीखीं।’ याद दिला दें कि इससे पहले आमिर खान और मोना सिंह फिल्म 3 इडियट्स में नजर आए थे।
क्या है लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन
बीते कुछ सालों में रिलीज हुईं फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म रिलीज के पहले से ही चर्चा में थी और इसे खूब ट्रोल किया जा रहा है। आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह की लाल सिंह चड्ढा को खूब बायकॉट किया गया था और अब भी सोशल मीडिया पर ऐसा ट्रेंड दिख रहा है। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक Koimoi ने बताया कि फिल्म ने 9वें दिन करीब 1.25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
पहला दिन: 11.70 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.26 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 10 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 7.87 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 2.10 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 1.70 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 1.45 करोड़ रुपये
नौवां दिन: करीब 1.25 करोड़ रुपये