गिरफ्तारी की मांग के बीच जुबिन नौटियाल का ट्वीट, कहा- ‘मुझे देश से प्यार है’
जुबिन नौटियाल बीते दिनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे जब यूजर्स ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। उनके एक कॉन्सर्ट का पोस्टर शेयर करते हुए यूजर्स ने नाराजगी जताई। अब इस पर सिंगर का रिएक्शन आया है।
मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल हाल ही में विवादों में घिरे और सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा था। कई यूजर्स ने उनके होने वाले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर शेयर किया जिसे लेकर पूरा बवाल खड़ा हुआ। यूजर्स जुबिन को टैग कर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाने लगे। जिसके बाद ये अफवाह फैली कि उनका यूएस टूर कैंसिल कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले पर जुबिन नौटियाल की ओर से रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्हें अपने देश से प्यार है।
जुबिन ने किया ट्वीट
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर दावा किया गया कि जुबिन का एक लाइव कॉन्सर्ट जल्दी ही यूएस में होगा। जिसका ऑर्गनाइजर जय सिंह भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स ने जय सिंह पर खालिस्तान के समर्थन का आरोप लगाया। इस अफवाह के बाद जुबिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हैलो दोस्तों और ट्विटर परिवार, अगले महीने मैं ट्रैवलिंग और शूटिंग में बिजी रहूंगा। किसी तरह की अफवाह से निराश ना हों। मुझे अपने देश से प्यार है। आप सभी से प्यार करता हूं।‘
बहुत पहले ही शो हो गया था कैंसिल
इस विवाद के बाद कहा गया कि जुबिन नौटियाल का यूएस-कनाडा टूर कैंसिल कर दिया गया है। इस पर जुबिन के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका यूएस टूर बहुत पहले ही कैंसिल कर दिया गया था। सिंगर के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह साफ करना चाहता हूं कि जुबिन नौटियाल का लाइव यूएस टूर बहुत पहले ही कैंसिल कर दिया गया था। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें, जय हिंद।‘