कभी अकाउंट में बचे थे बस 18 रुपये, आज इतने करोड़ नेटवर्थ के हैं मालिक

इस साल 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के सक्सेफुल स्टार्स में गिना जाता है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर की स्ट्रग्ल स्टोरी कम लोग ही जानते होंगे…

अपने अभिनय से हर किरदार को यादगार बना देने वाले होनहार एक्टर राजकुमार राव का आज यानि 31 अगस्त को जन्मदिन है। राजकुमार राव ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म Monica O My Darling के टीजर को भी फैंस के साथ शेयर किया। इस फिल्म में उनके सस्पेंस से भरे किरदार प्रिंस ऑफ अंगोरा की खूब चर्चा हो रही है। खैर चर्चाओं में तो राजकुमार अपनी हर फिल्म को लेकर रहते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनकी कड़ी मेहनत हर किसी की जिंदगी के लिए प्रेरणा बन सकती है।

आज 44 करोड़ की नेटवर्थ कभी अकाउंट में रह गए थे केवल 18 रुपये 
इस साल 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के सक्सेफुल स्टार्स में गिना जाता है। इतनी कम उम्र में राजकुमार की नेटवर्थ करोड़ो में हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, आज की तारीख में राजकुमार 44 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं. ख़बरों की मानें तो राजकुमार राव आज एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा ब्रांड एड के लिए 1 करोड़ रुपए  तक चार्ज करते हैं. राजकुमार राव ने अपने एक खास इंटरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने बहुत आर्थिेक तंगी देखी। घरवालों की मदद कर सकें तो छोटी सी उम्र में वह डांस सीखाते थे जिसके लिए उन्हें 300 रुपये मिलते थे।

अनफिट से हिट तक का सफर 
अपने करियर के स्ट्रग्ल को याद करते हुए राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक दफा उनके पास पैसे बिलकुल खत्म हो गए थे। राजकुमार ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मेरे अकाउंट में उस वक्त महज 18 रुपये बचे थे और मेरे दोस्त के अकाउंट में 27 रुपये औैर खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। वो तो भला था हमारी FTII कॉम्युनिटी का जिनमें हमारे कई दोस्त थे और फिर एक दोस्त के यहां हमने खाना खाने पहुंचे थे। राजकुमार ने इस बात का जिक्र भी किया कि उनमें काम को लेकर बहुत जुनून था। वह पूरा दिन ऑडिशंस देते थे कभी थक-हार के घर नहीं बैठते थे। उन्होंने बताया ब्रेक मिलने से पहले ऑडिशंस में यही सुनने को मिलता था रोल के लिए अनफिट हो…अनफिट हो लेकिन अब अनफिट से हिट हो गए।

LSD डेब्यू फिल्म नहीं बल्कि रण में न्यूजरीडर के किरदार से हुई एक्टिंग की शुरुआत 
FTII से पढ़ाई करने के बाद राजकुमार एक्टिंग करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे। राजकुमार ने बताया था कि वह अपने छोटे भाई के साथ डांस शो वुगी वुगी में ऑडिशन देने भी आए थे। उस वक्त उनकी उम्र 15-16 साल थी। उन्हें पहला ब्रेक अमिताभ बच्चन की फिल्म रण में मिला इस फिल्म में उन्होंने न्यूजरीडर का किरदार निभाया था। उसके बाद उन्हें एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा में ब्रेक दिया।

‘स्त्री, बधाई हो और बरफी जैसी फिल्मों ने मुझे Mass एक्टर बनाया’ 
राजकुमार मानते हैं कि उन्होंने चाहे कई आर्ट, इंटेस और सीरियस फिल्मों से पॉपुलेरिटी मिली लेकिन सबसे ज्यादा फायदा उन्हें स्त्री, बधाई हो और बरफी जैसी फिल्मों से ही मिला। राजकुमार ने कहा कि इन फिल्मों की वजह से उनकी ऑडियंस का दायीर बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed