कैसे उर्फी ने बनाई अनोखी ड्रेस
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें और उनकी डिजाइनर श्वेता को इस ड्रेस को तैयार करने में एक हफ्ते का समय लगा। उर्फी ने लिखा कि ‘तो श्वेता और मैंने इस आउट्फिट को खुद बनाया है। हमें डायमंड को सही तरह से लगाने में एक हफ्ते का टाइम लगा। मेरी स्किन टोन जैसा दिखाने के लिए हमें इस कपड़े को हजारों बार डाई करना पड़ा था। इसके बाद मैंने इसे लूज जींस और राइनस्टोन्स वाली हील के साथ पहना।’
उर्फी के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसकी ड्रेस कौन डिजाइन करता है।’ राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहन अब तो सर्दी आ गई तो कपड़े लपेट लो।’एक यूजर ने लिखा कि ‘हद है भाई कुछ भी।’