आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने कियारा-सिद्धार्थ के ग्रैंड रिसेप्शन में की एंट्री, सास-बहू को साथ देख फैंस को आई रणबीर कपूर की याद
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग रिसेप्शन काफी धमाकेदार रहा, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्स ने एंट्री की. हालांकि लाइमलाइट में आलिया भट्ट और नीतू कपूर की जोड़ी रही.
नई दिल्ली:
बीती रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की. लेकिन आलिया भट्ट और उनकी सासूमां ने महफिल में चार चांद लगा दिए. दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं सास-बहू की जोड़ी देखकर फैंस को रणबीर कपूर की भी याद आ गई है, जिसके चलते फैंस उन्हें मिस करते हुए नजर आए.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग रिसेप्शन काफी धमाकेदार रहा, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्स ने एंट्री की. हालांकि लाइमलाइट में आलिया भट्ट और नीतू कपूर की जोड़ी रही.
रिसेप्शन पार्टी आलिया ग्रे कलर की हैवी वर्क वाली शिमरी साड़ी में पहुंची. जबकि नीतू कपूर ने ग्रीन,यैलो और मेहरुन कलर वाला फ्लावर प्रिंट सूट पहना, जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे.