अमिताभ को सोशल मीडिया पर जमकर पड़ती हैं ‘गालियां’! कमेंट बॉक्स में लोग लिख जाते हैं ऐसी बातें
Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि उन्हें ट्रोल करने वाले किस तरह के कमेंट करते हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘वो कहते हैं क्या समझता है अपने आप को।’
Kaun Banega Crorepati 14 में प्रोफेसर धुलीचंद के खेल छोड़ने के बाद कंटेस्टेंट हार्दिक जोशी हॉटसीट पर आए। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे उनका काम पूछा तो हार्दिक ने गाना गाकर अपने काम का परिचय दिया। हार्दिक गुजरात में एक प्रोफेसर हैं। हार्दिक ने बताया कि क्योंकि बच्चों को अब लेक्चर्स लेने में खास रुचि नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी बात को गाने के अंदाज में कहना शुरू किया है। हार्दिक सिर्फ 10 हजार रुपये जीतकर घर गए और उनके बाद एक एड एजेंसी में काम करने वाले समित शर्मा हॉटसीट पर बैठे।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अमिताभ बच्चन
Kaun Banega Crorepati 14 के इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया को लेकर बात की। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने हार्दिक से पूछा कि क्या वह सोशल मीडिया पर हैं? जब समित ने हां में जवाब दिया तो अमिताभ बच्चन ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया इस्तेमाल करना किस तरह शुरू किया था।
तस्वीरों और कैप्शन की वजह से हो जाते हैं ट्रोल
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बताया गया तो मैंने ब्लॉग्स लिखना शुरू कर दिया। मुझे ये चीजें जरा भी समझ में नहीं आती हैं। कई बार मुझे तस्वीरों या फिर कैप्शन्स की वजह से ट्रोल कर दिया जाता है। वो बहुत गालियां देते हैं। मुझे नहीं पता था कि हम जो तस्वीरें डालते हैं उन पर लोग कमेंट करते हैं।’
अमिताभ बच्चन के लिए आते हैं ऐसे-ऐसे कमेंट
अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि उन्हें ट्रोल करने वाले किस तरह के कमेंट करते हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘वो कहते हैं क्या समझता है अपने आप को। और इस तरह की तमाम चीजें जो मैं यहां पर बोल भी नहीं सकता। मुझे कुछ भी पोस्ट करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है।