अनुपम खेर ने आमिर खान पर कसा तंज, कहा- ‘पहले कुछ कहा है तो परेशानी भी होगी’
अनुपम खेर ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं‘ और ‘दिल‘ में काम किया है। ‘लाल सिंह चड्ढा‘ के बायकॉट ट्रेंड को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि आमिर ने पहले जो कहा वह भुगतना पड़ेगा।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई। फिल्म के बनने से लेकर इसके रिलीज होने तक बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वर्ग आमिर के बयान से नाराज है, जब उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। तब से सोशल मीडिया पर आमिर के खिलाफ नाराजगी देखी गई है। अब जब ‘लाल सिंह चड्ढा‘ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो इसे बायकॉट ट्रेंड का असर कहा जा रहा है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि उनकी फिल्म किन वजहों से चल नहीं पाई। इस बीच अब अनुपम खेर ने आमिर पर निशाना साधा है।
क्या बोले अनुपम खेर
अनुपम खेर ने आमिर के साथ फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं‘ और ‘दिल‘ में काम किया है। ‘लाल सिंह चड्ढा‘ के बायकॉट ट्रेंड के लिए अनुपम खेर ने आमिर को ही जिम्मेदार बताया। इंडिया टुडे से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘अगर किसी को लगता है कि उन्हें ट्रेंड शुरू करना चाहिए तो वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं।‘ अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘अगर आपने पहले कुछ कहा है तो निश्चित रूप से उससे आपको परेशानी होगी।‘
अनुपम ने पहले भी आमिर पर साधा निशाना
साल 2015 में आमिर खान ने एक कार्यक्रम में देश में बढ़ रही असहिष्णुता का जिक्र किया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। उस वक्त अनुपम खेर ने भी आमिर को उनके कमेंट्स के लिए निशाने पर लिया। एक ट्वीट में अनुपम खेर ने कहा, ‘क्या आपने किरण राव से पूछा वह किस देश जाना चाहती है? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?’
इन फिल्मों का हो रहा विरोध
बॉलीवुड की फिल्मों को इन दिनों बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है। जो फिल्में करीब 1 साल बाद भी रिलीज होंगी उनका अभी से विरोध शुरू हो गया है। ‘लाल सिंह चड्ढा‘ के साथ अक्षय कमार की ‘रक्षा बंधन‘ के खिलाफ भी बायकॉट ट्रेंड चलाया गया। इसके अलावा ‘लाइगर‘, ‘पठान‘ और ‘ब्रह्मास्त्र‘ भी सोशल मीडिया पर एक वर्ग के निशाने पर है।