अथिया शेट्टी और केएल राहुल की 3 महीने में हो जाएगी शादी? जानें सुनील शेट्टी का जवाब
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। अथिया- केएल राहुल डेट कर रहे हैं और हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये दोनों अगले तीन महीने के अंदर शादी कर लेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल ( KL Rahul) की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। अथिया- केएल राहुल डेट कर रहे हैं और हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये दोनों अगले तीन महीने के अंदर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इन खबरों ने फैन्स को काफी एक्साइटिड कर दिया है। इस बीच अथिया के पिता व अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का रिएक्शन आया है। वहीं खुद अथिया ने भी इन खबरों पर रिएक्ट किया है।
सुनील ने खबरों को बताया फेक
दरअसल हाल ही में इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले तीन महीने के अंदर शादी कर सकते हैं। ऐसे में अब सुनील शेट्टी ने इस पर रिएक्ट किया है। रेडियो मिर्ची से बात करते हुए सुनील ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा,’नहीं, ऐसा अभी तक कुछ भी प्लान नहीं हुआ है।’ रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया था कि दोनों परिवारों ने हाल ही मुलाकात की थी और शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अथिया ने भी किया रिएक्ट
बता दें कि सिर्फ सुनील शेट्टी ही नहीं बल्कि अथिया शेट्टी ने भी केएल राहुल संग उनकी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है। अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे भी मेरी उस शादी में जरूर बुलाया जाए, जो तीन महीने बाद होने वाली है। ‘ याद दिला दें कि अथिया और के एल राहुल हाल ही में मुनिच गए थे, जहां क्रिकेटर की एक सर्जरी हुई थी। केएल राहुल और अथिया सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
अहान ने भी दिया था जवाब
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब केएल राहुल और अथिया की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले भी मई में दोनों की शादी को लेकर खबरें काफी तेज थीं। उस वक्त अथिया के भाई व अभिनेता अहान शेट्टी ने रिएक्ट किया था। अहान ने कहा था, ‘शादी की बात जहां है तो अभी तक ऐसी कोई तैयारी नहीं की गई है। फिलहाल ये सब सिर्फ अफवाह है। तो जब शादी ही नहीं है तो हम आपको डेट्स क्या दें।’