विदेश में पत्नी संग घूमते-फिरते और शॉपिंग करते दिखे राम चरण, बेबीमून टाइम को इस तरह कर रहे एन्जॉय,

साउथ के सुपरस्टार रामचरण के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है और वह इस समय अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ बेबीमून टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

नई दिल्ली : 

साउथ इंडस्ट्री के सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत सीक्रेट रखना पसंद करते हैं और उसके बारे में ज्यादा बात भी नहीं करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार रामचरण के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है और वह इस समय अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ बेबीमून टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में एक अवार्ड और टॉक शो से पहले रामचरण अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

इंस्टाग्राम पर manav.manglani के पेज से राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- मेगा पॉवर स्टार राम चरण उनकी पत्नी उपासना अपने बेबीमून का जश्न मनाने के लिए यूएस में टॉक शो और पुरस्कार समारोह के बीच समय निकालते हैं. कपल जल्दी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं’. इन तस्वीरों में उपासना ग्रीन कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उसके साथ उन्होंने मल्टी कलर स्कार्फ कैरी किया है. नो मेकअप लुक में भी उपासना बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रामचरण काफी डैशिंग लग रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहनी है और उसके साथ ब्लैक सनग्लास और कैप लगाकर अपने लुक को पूरा किया है.

साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे रामचरण पर लाखों लड़कियां फिदा हैं, लेकिन रामचरण का दिल तो कॉलेज के वक्त से ही उपासना के लिए धड़कने लगा था. दरअसल, उनकी मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी. दोनों में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी और खुद उन्हें नहीं पता चला कि उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई. जब रामचरण अपनी पढ़ाई के लिए विदेश चले गए, तो दोनों को एक दूसरे की कमी खली और उन्हें एहसास हुआ कि वह एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.

इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और इसके बाद 12 जून 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. बता दें कि रामचरण की पत्नी उपासना एक बिजनेसमैन की बेटी है. उनके दादा डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन है और उनके पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed