Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card 2022: एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आज या कल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी हो सकता है। प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर को होगी।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आज या कल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी हो सकता है। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। करीब 5.99 लाख अभ्यर्थी बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में बैठेंगे। एडमिट कार्ड से पहले पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर ने परीक्षा के आयोजन से जुड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस जिला स्तर से जारी किए जाने वाले सभी प्रकार के आदेश जिला नोडल अधिकारी द्वारा ही जारी किए जाएंगे। ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी का रोल नंबर, नाम व फोटो छपी होगी। प्रश्न पत्र की बुकलेट सीरीज ए, बी, सी, डी होगी।

एग्जाम रूम को आंधे घंटे पहले ही खोला जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना स्थान 1.40 बजे तक ग्रहण कर लेना है। उन्हें एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ फोटो वाला ऑरिजनल आईडी (आधार कार्ड, वोट आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक) लाना होगा। किसी भी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2022 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है।

इनके लिए प्रदेश में 2594 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक केंद्र उदयपुर में बनाए गए हैं। यहां 45972 स्टूडेंट्स के लिए 277 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे कम केंद्र जैसलमेर (26) में  बनाए गए हैं।

एग्जाम पैटर्न
– प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों – मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 – 50 प्रश्न आएंगे।
– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
–  खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
– जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed