छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन ,31 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2021 है। इसके तहत कुल 975 सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत तारीख- 1 अक्टूबर, 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 31 अक्टूबर, 2021
वैकेंसी डिटेल
सामान्य- 405
एससी- 115
एसटी- 318
ईडब्ल्यूएस-137
योग्यता
कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 34 साल के बीच होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।