CG Vyapam : छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, SI और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती
CG Police Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, रायपुर ने वेबसाइट पर सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2022 है।
CG Vyapam CG Police Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती निकाली है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, रायपुर ने वेबसाइट पर सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा ), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक(अंगुल चिन्ह), उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक(कम्प्यूटर), उपनिरीक्षक(रेडियो) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (सीजी व्यापम) द्वारा vyapam.cgstate.gov.in पर शुरू कर दी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2022 है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 6 नंवबर को होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर को जारी होंगे।
योग्यता
सूबेदार, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) और प्लाटून कमाण्डर – ग्रेजुएशन।
उप निरीक्षक (रेडियो)- इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) – गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र में ग्रेजुएशन।
उप निरीक्षक (कंप्यूटर) – बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर) डिग्री।
सभी पदों के लिए आयु सीमा- 21 वर्ष से 28 वर्ष।
महत्वपूर्ण तिथियां
1. परीक्षा की तिथि (संभावित) – 06 नवंबर 2022 (रविवार)
2. परीक्षा का समय: – अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक
3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 26.09.2022 (सोमवार)
4. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 16.10.2022 (रविवार), रात्रि 11.59 बजे तक
5. वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 28.10.2022
पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट में नीले/काले डॉट पेन से गोले को भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर नियत अंक दिया जायेगा । गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर नेगेटिव मार्क्स का प्रावधान नहीं है । परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिऐ शू्न्य अंक दिए जाएंगे।
परीक्षा इन 5 जिलों में होगी – अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00
बजे के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । साथ ही अवकाश के दिनों में
मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।