1 शेयर पर कंपनी दे रही 6 बोनस शेयर, अभी 7 रुपये से सस्ता है शेयर
एक स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी एम लखमसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (M Lakhamsi Industries) है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।
एक स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी एम लखमसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (M Lakhamsi Industries) है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर देगी। एम लखमसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले कुछ दिन से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 6.72 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
हर शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी
एक और कंपनी अपने निवेशकों को तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज है। ब्रोकिंग समेत दूसरी फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) अपने इनवेस्टर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर मिलेंगे। प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैप करीब 35 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर 2 महीने के भीतर क्रेडिट होंगे।
कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
एम लखमसी इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 5 अक्टूबर 2022 फिक्स की है। एम लखमसी इंडस्ट्रीज ऑयल सीड्स, ऑयल, मसालों और अनाज की पॉप्युलर सप्लायर है। कंपनी पिछले 50 से ज्यादा सालों से 75 से अधिक लोकेशंस पर लगातार 25 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स की सप्लाई कर रही है। जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75.29 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक की शेयरहोल्डिंग 24.71 पर्सेंट है।