आईबीपीएस ने क्लर्क के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
आईबीपीएस ने क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है तो आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री और मेन्स परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021
PET ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- नवंबर 2021
प्री-एग्जाम की तारीख- दिसंबर 2021
मेन्स एग्जाम की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है।
आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या कैश कार्ड से जमा किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा।
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह देख लें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है।