सरकारी नौकरी:न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 250 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 15 नवंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने npcilcareers.co.in पर ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है। जिनके पास जरूरी योग्यता है वे 28 अक्टूबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक NPCIL भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 250
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 28 अक्टूबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 15 नवंबर 2021
योग्यता
उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
आयु सीमा
14 से 24 वर्ष के बीच।
वैकेंसी डिटेल
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 01
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 04
हाउस कीपर (संस्था) – 03
इनफाॅर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस- 17
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 02
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 01
कारपेंटर – 14
प्लम्बर – 15
वायरमैन – 11
डीजल मैकेनिक – 11
पेंटर – 15
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक – 16
फिटर – 26
टर्नर – 10
मशीनिस्ट – 11
इलेक्ट्रीशियन – 28
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 13
वेल्डर – 21
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 14
अप्रेंटिस स्टाईपेंड
उन लोगों के लिए जिन्होंने आईटीआई कोर्स का एक वर्ष पूरा कर लिया है – रु. 7700/
उन लोगों के लिए जिन्होंने आईटीआई कोर्स के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं – रु. 8855/-
सिलेक्शन प्रोसेस
सभी सेमेस्टर में आईटीआई में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले उम्मीदवार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करें।
http://www.apprenticeship.org/ या http://www.apprenticeship.gov.in/ के माध्यम से संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन करें।