रायपुर में एक कार गाय से टकराने के बाद दुकान में जा घुसी और उसमें आग लग गई, हादसे में 1 बालक की मौत
रायपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) रायपुर में एक कार गाय से टकराने के बाद सड़क किनारे दुकान में जा घुसी और उसमें आग लग गई। इस घटना में 15 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवंति विहार के करीब एक कार सोमवार तड़के गाय से टकराने के बाद सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। इस घटना में कार में आग लग गई तथा कार सवार बालक राहुल निषाद की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद गाय की भी मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकाला। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।