रायपुर की पुलिस ने 7 सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा।

मुखबिर की सूचना पर टीम एक मकान में छापा मारने पहुंची। जैसे ही टीम अंदर पहुंची। युवकों का झुंड क्रिकेट मैच पर दांव लगा रहा था।इंडिया-पाकिस्तान के अपकमिंग मैच पर भी बोलियां लगाने की पूरी तैयारी थी। कमरे में खाने-पीने का भी पूरा बंदोबस्त था। सभी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर देर रात थाने ले आई। अब इन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

ये पूरी कार्रवाई माना थाने की पुलिस ने धरमपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में की। यहां टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने का पूरा सेटअप मिला। बाकायदा किराए का मकान लेकर रखा था। गिरफ्तार किए गए 7 युवकों में 20 साल का सन्नी मेश्रााम, अभय जाल, निर्मल हरिजन, 31 साल का मुकेश तांडी, 43 साल का भगत हरपाल, 22 साल का उमेश कुमार देवांगन, 25 साल का रोहित ध्रुव शामिल हैं। ये सभी धरमपुरा इलाके के ही रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed