युवक ने की 22 वर्षीय छात्रा की हत्या ,ब्लेड से काट दिया गला
केरल : केरल के कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के परिसर के अंदर एक 22 वर्षीय छात्रा की उसके पुरुष सहपाठी ने ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी।युवक के प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने पर युवक ने छात्रा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक छात्रा ने युवक के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जिसके बाद हत्या की योजना बनाई। शुक्रवार सुबह कॉलेज में पूरक परीक्षा के बाद बाहर निकला।उसके बाद ब्लेड से छात्रा के गले पर हमला किया। हमले के कारण काफी खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।छात्रा की हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस के आने तक वह वहीं बैठा रहा। हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार की पहचान एक तरह के पेपर-कटर के रूप में की गयी है।अभी हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन वह अभी अच्छी मानसिक स्थिति में नहीं है।