ब्यूटी पार्लर की आड़ में चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, आरोपी हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर। ब्यूटी पार्लर में काम कराने के बहाने देह व्यापार कराने वाले फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक महिला एवं एक युवती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, 26 जुलाई को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज हुआ, कि आरोपी महिला व उसकी बेटी द्वारा सोशल मीडिया से पीड़िता से जान पहचान हुई. उसने अपने आप को ब्यूटी पार्लर की संचालिका बताकर ब्यूटी पार्लर में काम कराने के बहाने बिलासपुर बुलाया, फिर अपने घर में रखकर जबरन देह व्यापार कराने लगे, और घर का काम कराते थे. मना करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. पैसा भी नहीं देते थे.
सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपी महिला व उसकी बेटी को गिरफ्तार किया था. महिला का पति राजेश वैष्णव फरार था. वह जुलाई 2021 में देह व्यापार कराने के सूरत गया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आज उसे रेलवे स्टेशन बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से मोबाईल एवं देह व्यापार से मिले रकम 600 रुपए जब्त किया गया.