4 दिनों से लापता SI दीपेंद्र सिंह की लाश मिली
बैकुंठपुर। 25 अक्टूबर की रात 8 बजे से लापता SI दीपेंद्र सिंह की लाश मिली है, मृतक SI की लाश खड़गवां के सोंस इलाके में नदी में मिली है। शव को देखकर एसआई की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि मृतक जवान नगर सेना होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ था, फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लापता होने के 4 दिन बाद सोंस गांव के आगे बिहीडाँड़ के पास स्थित जंगल में गेज नदी के खोह में शव मिला है। जवान की बाइक को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठपुर लाया जा रहा है, सुबह से एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के साथ नगर सेना के अधिकारी, पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम शव तक पहुंच पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।