ऊना में मोटरसाइकिल दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के 3 पुलिस कर्मियों की मौत
ऊना जिले के गगरेट कस्बे के निकट आशापुरी में बुधवार देर रात एक मोटरसाइकिल की टक्कर में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई।ऊना के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ठाकुर ने कहा कि तीनों जवान हमीरपुर जिले के जंगलबेरी में चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के थे और उन्हें आशापुरी अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात किया गया था।
उन्होंने कहा कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान मनोज कुमार, शुभम और विशाल के रूप में हुई है