शराब पीने से रोका तो पीट-पीटकर शरबियों ने कर दी हत्या , लहूलुहान शव को फेका थाने के सामने
छत्तीसगढ़ : शराब पीने से रोकने पर शराबियों ने पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है जहाँ आरोपियों ने शराब पीने की मनाही से गुस्से में युवक को पीटा गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक यह मामला नयापारा का है मृतक का नाम अशोक मणिकपुरी है मृतक अपने साथी के साथ मन्दिरहा तालाब गया हुआ था। इसी दौरान गावं के ही कुछ लोग बैठकर शरब पी रहे थे। अशोक द्वारा शरब पीने को मन करने पर उन्हें गुस्सा आ गया और गुस्से में अशोक को पीटने लगे। मारपीट के बाद आरोपी अशोक को चकरभाठा थाना के सामने फेक कर चले गए। गंभीर हालत में अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गयी।
अशोक के मौत के बाद से ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे है शव को लकेर सड़कों पर प्रदर्शन भी किया पुलिस के मुताबिक आरोपी की जांच में जुटी हुई है।